3 हफ्ते में 3 बार संसद आए अखिलेश, सपा दफ्तर में भी सन्नाटा
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव कहां हैं. क्या कर रहे हैं ये सवाल सब पूछ रहे हैं. लोकसभा की कार्यवाही में अखिलेश यादव 3 हफ्तों में सिर्फ 3 बार ही शामिल हुए हैं. और सपा कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा है.
आजमगढ़ से सांसद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद वो कम ही दिखाई दे रहे हैं. लोकसभा की कार्यवाही में भी ज्यादा शामिल नहीं हुए हैं. वो लोकसभा में सिर्फ 3 बार संसद पहुंचे हैं. दिल्ली में तो उनके बारे में कुछ जानकारी नहीं ही मिल पा रही है. लखनऊ में भी उनके कार्यालय और घर पर अखिलेश यादव से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. समाजवादी पार्टी के दफ्तर में समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने उनके दिल्ली में होने की संभावना जताई है.
लोकसभा में शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव सिर्फ 3 बार ही संसद में पहुंचे हैं. दिल्ली में पार्टी नेताओं ने के पास भी अखिलेश यादव से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि वो देश से बाहर गए हुए हैं कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कई खास जानकारी नहीं है. लोकसभा में चुनाव में अखिलेश यादव ने मायावती से गठबंधन किया था जिसे चुनाव बाद मायावती ने तोड़ दिया और उनकी आलोचना कि थी. अब उनके सामने पार्टी को खड़ा करने की चुनौती है साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करना होगा. ऐसे में अखिलेश कहां हैं क्या कर रहे हैं ये बड़ा प्रश्न है.