IB के अरविंद कुमार और RAW के नए चीफ सामंत गोयल होंगे
केंद्र सरकार ने देश की शीर्ष खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्त कर दिए हैं. IB और RAW दोनों खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्ति की गई है. अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB का चीफ बनाया गया है और सामंत गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के अगले प्रमुख होंगे.
केंद्र सरकार ने देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति कर दी है. अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB क हेड बनाया गया है और सामंत गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों ही 1984 बैच के IPS अधिकारी हैं. दोनों ही अधिकारियों की काम का लंबा अनुभव भी है. आपको बता दें कि इससे पहले IB चीफ राजीव जैन थे जिनकी जगह पर अरविंद कुमार कमान संभालेंगे और RAW चीफ अनिल धसमाना थे जिनकी जगह पर सामंत गोयल चीफ बनाए गए हैं.
अरविंद कुमार अभी तक IB की कश्मीर डेस्क पर नंबर टू की पोजिशन पर थे. पीएमओ में एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि गृह मंत्री ने फाइल पर दस्तख्त कर दिए हैं और इसे पीएमओ भेज दिया दिया है. दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे. आपको बता दें कि रॉ के चीफ बनाए गए सामंत साल 1990 में जब पंजाब में चरमपंथ अपने चरम पर था तो उसे नियंत्रित करने के लिए वहां गए थे. गोयल दुबई और लंदन में तैनात रहे हैं.