कांग्रेस को खड़ा करने के लिए पूरी दम लगाने की योजना बना रही हैं प्रियंका!
लोकसभा चुनाव के नतीजों को बुरे स्वप्न की तरह भुलाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब आगे बढ़ने की तैयारी में है. प्रियंका आने वाले दिनों में यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गईं हैं.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर से उठ खड़े होने को तैयार हैं. प्रियंका एक बार फिर से राज्य में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस के संगठन में नई जान फूंकने की कोशिश करेंगे.
प्रिंयका गांधी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने के मकसद से अपने तक कार्यकर्ताओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना चाहती हैं. पीटीआई के खबर के मुताबिक चुनाव बाद हुई समीक्षा बैठकों में यह बात निकलकर आई कि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच ज्यादा संपर्क एवं समन्वय की जरूरत है.
नई रणनीति के तहत प्रियंका हफ्ते में दो दिन कार्यकर्ताओं से मुलाकत करेंगे. और उत्तरप्रदेश में लगातार वो दौरे करेंगे. कहा जा रहा है कि यूपी में प्रियंका हफ्ते में एक या दो दौरे करेंगे. 23 जनवरी को प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त किया गया था.