राहुल गांधी अध्यक्ष रहना नहीं चाहते, दूसरा कोई कांग्रेसी अध्यक्ष बन नहीं रहा!
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कोई दूसरा कांग्रेसी नेता अध्यक्ष बनना नहीं चाहता है. अध्यक्ष बनने से एंटनी और वेणुगोपाल राव ने मना कर दिया है.
ख़बर ये आ रही है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. पूर्व रक्षामंत्री और गांधी परिवार के विश्वसनीय व्यक्ति एंटनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में उठापटक जारी है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.
उनका कहना है कि वो इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. वही दूसरी तरफ कांग्रेस के सामने ये भी सवाल है कि राहुल नहीं तो फिर कौन संभालेगा अध्यक्ष पद. क्योंकि जो नाम सामने आ रहे हैं वो सभी अध्यक्ष बनने से इंकार कर रहे हैं.
पूर्व रक्षामंत्री और गांधी परिवार के विश्वसनीय व्यक्ति एंटनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया वहीं कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी उन्हें पेश किए गए कार्यकारी अध्यक्ष के पद को स्वीकार करने से मना कर दिया. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 15 जून को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सेहत के कारण शामिल नहीं हो पाए.
आपको बता दें कि अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश मे लगे हुए हैं. इन्हीं दोनों नेताओं ने एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल के सामने अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव रखा था.