SC के पूर्व CJI ठगी का शिकार, ऑनलाइन हैकिंग से लगी 1 लाख की चपत

0
आरएम लोढ़ा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. ठग ने बड़े ही शातिराना ढंग से उन्हें चूना लगा दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब दिल्ली के पंचशील पार्क में रहने वाले जस्टिस लोढ़ा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और मालवीय नगर पुलिस स्टेशन की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ठग ने ऑनलाइन एक लाख रुपए ठग लिए. ठग ने उनके एक दोस्त रिटायर जज के ईमेल अकाउंट को हैक करके इस घटना को अंजाम दिया गया. पूर्व चीफ जस्टिस ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त जस्टिस (रिटायर) बीपी सिंह से नियमित तौर पर इस ईमेल के जरिए बात करते थे. और इसी वजह से वो ठगी का शिकार हो गए. उन्होंने बताया है,

मुझे 9 अप्रैल को, बीपी सिंह की ईमेल आईडी से एक मेल मिला, उसमें कहा गया था उन्हें अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए तत्काल एक लाख रुपए की जरूरत है. और बीपी सिंह से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया था. मैंने मेल में दिए गए अकाउंट नंबर पर दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए. जब जस्टिस सिंह ने 30 मई को अपना ईमेल अकाउंट दोबारा खोला तो उन्होंने अपने कॉन्टेक्स लिस्ट वालों को उनका अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.

जब आरएम लोढ़ा ने बीपी सिंह की ओर से ईमेल हैक के बारे में भेजा गया मेल पढ़ा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी हो गई है. और हैकर ने एक लाख रुपए ठग लिए हैं. जस्टिस बीपी सिंह के सुझाव पर आरएम लोढ़ा ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई. हमने आईपीसी की कई धाराओं के साथ केस दर्ज किया है इसमें आईटी एक्ट भी शामिल है. हैकर की पहचान के लिए जांच जारी हैं.’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *