सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी, देसी लुक में दर्शकों का जीता दिल
इन दिनों हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. हाल ही में सपना चौधरी Sapna Choudhary का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो हाफ पैंड में नजर आ रही थीं और अ उनका एक और वीडिया सामने आया है. जिसमें सपना चौधरी पंजाबी बोलियां (गिद्दा) बोलती दिख रही हैं. सपना चौधरी के एक्सप्रेशन इस वीडियो में देखने वाले हैं
इस वीडियो में सपना चौधरी ‘सौकण तू मर…।’ बोलते हुए दिखाई दे रही हैं. हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी टिक टॉक ने (TIK-TOK) ऐप पर सनसनी फैलाई हुई है. सपना अपने कई एंटरटेनिंग वीडियोज पोस्ट कर रही हैं और लोगों को दिल जीत रही है. सपना का नया वीडिया आय़ा है जिसमें वो पंजाबी बोलियां (गिद्दा) बोलती दिख रही हैं. सपना चौधरी के एक्सप्रेशन इस वीडियो में देखने वाले हैं.
वीडियो में सपना का ढेठ देसी अंदाज उनके चाहने वालों रास आ रहा है. सपना चौधरी इस वीडियो में ग्रे कलर का कामदार सूट पहने सिर पर दुपट्टा होढ़े दिख रही हैं. ऐसे में कमेंट बॉक्स पर सब सपना को ‘देसी क्वीन ये हुई ना बात’ कह रहे हैं.
आपको बता दें कि सपना चौधरी के चाहने वालों की कमीन नहीं है. इस ऐप पर 2.7 मिलियन फैन्स हैं, तो वहीं सपना को 20.2 मिलियन हार्ट मिल चुके हैं. सपना इस ऐप पर सिर्फ 11 लोगों को ही फॉलो करती हैं. इससे पहले सपना चौधरी का हॉफ पैंट वाला वीडिया भी काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि फैंस ने उस वीडियो की आलोचना की थी. इसलिए सपना ने देसी अंदाज में ये वीडिया पोस्ट किया है.