क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉमेडियन समझती हैं?
लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है अब सभी को नतीजों का इंतजार है. प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने पूर्वी उत्तरप्रदेश में अपनी पूरी ताकत लगाई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो और रैलियां कीं. गोरखपुर में एक रैली करते हुए प्रियंका ने नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला किया.
योगी के गढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना शोले फ़िल्म के पात्र आसरानी से कर दी. प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा अभिनेता पहले ही बता रही हैं और अब उन्होंने अपने भाषण में कहा, “क्या आपने शोले फ़िल्म देखी है और उसमें आसरानी के किरदार को देखा है? वो हमेशा दोहराया करता था ‘अंग्रेज़ों के ज़माने का जेलर’. ठीक उसी तरह, मोदी जी जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के ज़माने की बात करते हैं. पिछले पांच सालों में उन्होंने अपने काम पर बात क्यों नहीं की?”
आपको याद होगा फिल्म शोले में असरानी एक कॉमेडियन की भूमिका में थे. पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने इस तरह का हमला किया हो इससे पहले प्रियंका गांधी मिर्ज़ापुर की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सबसे बड़ा अभिनेता भी बता चुकी हैं. उन्होंने कहा, “आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को पीएम बना दिया. इससे अच्छा था कि आप अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना देते. आपके लिए किसी को कुछ करना तो था नहीं.” चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया था और अब 23 मई को पता चलेगा कि प्रियंका कितना कामयाब हुईं.