वर्ल्ड कप 2019 : क्या टीम इंडिया तीसरी बार ये खिताब जीत सकती है ?
आईपीएल का रोमांच खत्म हो चुका है और अब बारी है वर्ल्ड कप 2019 की. जीहां पांच जून 2019 से टीम इंडिया 2019 में वर्ल्ड कप 2019 का अपना सफर शुरु करेगी. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ साउथैंप्टन में खेलेगी. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि बार विराट ब्रिगेड वर्ल्ड कप 2019 जीतेगी.
वर्ल्ड कप 2019 : टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में है. विराट कोहली दुनिया के नंबर एक टेस्ट बैट्समैन, नंबर एक वनडे बैट्समैन और नंबर एक टी-20 बैट्समैन हैं. ऑल टाइम बेस्ट बनते जा रहे विराट कोहली के कंधों पर इस बार टीम इंडिया को तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताने की जिम्मेदारी है. इसी बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान पर करोड़ों फ़ैंस की उम्मीद टिकी है कि एक बार फिर वर्ल्ड कप भारत का होगा. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये सफर आसान नहीं रहने वाला है.
विराट का बल्ला चला तो कप अपना होगा
रन चेज के मामले में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी जबरदस्त है. जब विराट को भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी मिली तो अंडर-19 विश्व कप जीता. 2008 में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था और तब से वो लगातार रन चेज में माहिर होते गए. चेज़ करते हुए कोहली ने 84 मैचों में 21 शतक लगाए हैं और 5000 से ज़्यादा रन बनाए है. विराट ने इनमें से 18 बार भारत के लिए मैच जिताऊ शतक जड़े हैं. विराट कोहली अभी तक 49 अर्धशतक और 41 शतक लगा चुके हैं जो ये दिखाता है कि वर्ल्ड कप 2019 में विराट ही टीम की रीढ़ रहने वाले हैं.
विराट को मिल सकता है अनुभव का फायदा
विराट कोहली के लिए ये तीसरा वर्ल्ड कप होगा. पहली बार वो 2011 में विश्व कप खेले और 21 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए. इस बार उनसे उम्मीदें है कि वो अपनी बल्लेबाजी से कमा करेंगे और अपने अनुभव का फायदा टीम को पहुंचाएंगे. 2011 औ 2015 में विराट कोहली ने टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेलीं हैं. इस वक्त कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं, उनका बल्ला रन उगल रहा है लिहाजा टीम इंडिया की बल्लेबाजी उनके ऊपर ही टिकी है. वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया नपी तुली नजर आ रही है. जिसमें अनुभव और युवा शक्ति का बेहतरीन मिश्रण है. इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी हैं जो शायद अपना आख़िरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. और टीम इंडिया चाहेगी धोनी को वो वर्ल्ड कप 2019 जीतकर एक यादगार तोहफा दे.