सैम पित्रोदा पर भड़के राहुल गांधी, कहा- आपको शर्म आनी चाहिए, 1984 दंगों पर की थी टिप्पणी
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सैम के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है और मोदी लगातार कांग्रेस को घेर रहे हैं.
सैम पित्रोदा की 1984 दंगों पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी हमलावर है. खुद पीएम मोदी सैम पित्रोदा के बयान की अपने रैलियों में आलोचना कर रहे हैं. और कांग्रेस को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ऐसे वक्त में कतई जोखिम लेने नहीं चाहते क्योंकि चुनाव पंजाब में होना है और यहां सिखों को सैम पित्रोदा की ये टिप्पणी प्रभावित कर सकती है. इसलिए राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा से मांफी मांगने के लिए कहा है.
राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा है कि उन्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब जो आरक्षित सीट वहां कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. यहां अकाली दल के डी एस गुरू के खिलाफ कांग्रेस ने अमर सिंह के टिकट दिया है.
राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब में दिए अपने भाषण में कहा,
सैम पित्रौदा ने 1984 (सिख विरोधी दंगे) के बारे जो कुछ कहा है, वह गलत है और उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए। मैं यह सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं और मैंने फोन पर भी उनसे यही बात कही है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सिख दंगों पर बयान देते हुए कहा था कि ‘जो हुआ सो हुआ’, सैम पित्रोदा का ये बयान कांग्रेस और राहुल गांधी को परेशान कर रहा है. राहुल गांधी जानते हैं कि ये बयान उन्हें कितना नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा उन्होंने कहा है,
पित्रौदा जी, आपने जो कुछ कहा है, वह परी तरह गलत है, आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए। आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
पंजाब में 19 मई को सांतवे और आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. राहुल गांधी को इस राज्य से काफी उम्मीदे हैं. यहां कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ये दावा कर रहे हैं कि वो इस बार यहां से बीजेपी अकाली गठबंधन का सफाया कर देंगे. लेकिन सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पित्रोदा के बयान के बाद राजनीति गर्माई हुई है और मोदी मोका छोड़ना नहीं चाहते.