Site icon Rajniti.Online

‘अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी बीजेपी’

BJP

जैसे जैसे चुनाव आखिरी चरण में पहुंच रहा है एक बात तो तय होती जा रही है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. ये बात तमाम वो दल भी कहने लगे हैं जो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अब शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.

पिछले दिनों बीजेपी महासचिव राम माधव की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने पार्टी के बहुमत से थोड़ा दूर रहने की संभावना जताई थी अब महाराष्ट्र में शिवसेना ने भी ये बात कही है. शिवसेना ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के लिए अपने दम पर सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है. उसका यह बयान भाजपा महासचिव राम माधव की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने पार्टी के बहुमत से थोड़ा दूर रहने की संभावना जताई थी.

एचटी के मुताबिक शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि,

“अगली सरकार एनडीए की ही होगी, लेकिन उसमें गठबंधन सहयोगियों की बड़ी भूमिका होगी. अगर उनके (भाजपा) प्रवक्ता राम माधव को लगता है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत प्राप्त नहीं कर पाएगी तो हम व अन्य गठबंधन सहयोगी उनके साथ खड़े रहेंगे. लेकिन एनडीए का सरकार बनाना सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें:

संजय रावत ही नहीं बल्कि बीजेपी महासचिव राम माधव भी कह चुके हैं कि चुनाव के बाद बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बीजेपी को गठबंधन करना पड़ेगा. शिवसेना का मामना है कि बीजेपी को 280 सीटें नहीं मिल रही हैं और बीजेपी 2014 की तरह पूर्ण बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाएगी. ऐसे में उसे सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी. यहां आपको ये भी बता दें कि कुछ महीनों पहले शिवसेना बीजेपी को लेकर हमलवार थी लेकिन बाद में बीजेपी ने उसे मना लिया. अब चुनाव के बाद वो क्या करेगी कहा नहीं जा सकता.

Exit mobile version