क्यूट दिशा को लेकर लोग भरने आहें

0

दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर अपनी क्यूट तस्वीरें शेयर करके लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने पिंक कलर के टॉप में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. दिशा की इन तस्वीरों को देखकर लोग उन्हें क्लूटनैस की दुकान कह रहे हैं.

दिशा सलमान और कटरीना के साथ फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. वो जमाना चला गया है जब एक फिल्म में काम कर रही दो एक्ट्रेस एक-दूसरे से असहज महसूस करती हैं. अब तो फिल्म में किसी एक्टर की अहमियत कैरेक्टर और कितने टाइम का रोल है.(ALL PICS-INSTAGRAM)

कई बार किसी किरदार का 5 मिनट का रोल भी दर्शकों पर बड़ा असर छोड़ जाता है. दिशा पाटनी, कटरीना के साथ भारत फिल्म में नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/Bwr1hs8F0vU/?utm_source=ig_web_copy_link

भारत पूरी तरह से एक अलग कहानी है. फिल्म में दिशा को रोल छोटा जरूर है लेकिन वो सलमान खान के साथ कहर ढा रही हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *