घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रियंका गांधी ने की बड़ी अपील
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने युवा मतदाताओं से बड़ी अपील की है. राहुल गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने हर वर्ग को ध्यान में रखकर इसे तैयार कराया है. प्रियंका भी उस वक्त वहां मौजूद थीं.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में युवाओं पर खास फोकस किया गया है. घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रियंका गांधी ने उन मतदाताओं से अपील की है जो पहली बार वोट करेंगे. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि वो मतदाता कांग्रेस के घोषणापत्र को ज़रूर पढ़ें जिन्हें इस बार पहली बार वोट करना है.
आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता वोट करेंगे जिनसें से 40 करोड़ मतदाता युवा हैं. इस बार उन मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक हो गई है जो पहली बार मतदान करने वाले हैं. बीजेपी पूरी ताकत से उन मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिशों में लगी हुई है. प्रियंका गांधी ये अच्छी तरह समझती हैं कि नए मतदातों को कांग्रेस में लाना जरूरी है.