Site icon Rajniti.Online

कन्नौज लोकसभा सीट: यहां के MP का ‘कुर्सी कनेक्शन’

कन्नौज लोकसभा सीट

यूं तो कन्नौज का इत्र दूर-दूर तक मशहूर है लेकिन चुनावी मौसम में हम इत्र की नहीं यहां की राजनीति की बात करेंगे. कन्नौज लोकसभा सीट के साथ एक संयोग जुड़ा है. संयोग भी ऐसा जिसका CM की कुर्सी से कनेक्शन है.

कन्नौज लोकसभा सीट मुलायम परिवार का गढ़ मानी जाती है. पहले यहां से मुलायम सिंह जीते, उनके बाद यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जीते, मौजूदा वक्त में यहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं. कन्नौज लोकसभा सीट से एक उपलब्धि जुड़ी हुई है. उपलब्धि ये है कि कन्नौज लोकसभा सीट से जीते तीन सांसद CM की कुर्सी तक पहुंच हैं.

कन्नौज लोकसभा सीट पर सासंद बनी शीला दीक्षित दिल्ली की CM रहीं, इस लोकसभा सीट से सांसद बने मुलायम सिंह यादव यूपी के CM रहे, यहां से सांसद बने अखिलेश यादव भी यूपी के CM बने. मुलायम सिंह यादव और शीला दीक्षित कन्नौज लोकसभा सीट से एक एक बाद सांसद बने और अखिलेश यादव ने हैट्रिक लगाकर सांसद रहते हुए CM की कुर्सी हासिल की थी.

CM की कुर्सी और कन्नौज के MP

1999 में जब मुलायम सिंह यादव सपा मुखिया थे तब वो कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उससे पहले वो दो बार CM की कुर्सी संभाल चुके थे लेकिन सांसद बनने के बाद उन्हें तीसरी बाद भी यूपी का CM बनने का मौका मिला. इसी तरह शीला दीक्षित की बात करें तो उनके राजनीति जीवन की शुरुआत कन्नौज लोकसभा सीट से ही हुई. इंदिरा लहर में शीला दीक्षित पहली बार 1984 में सांसद निर्वाचित हुई थीं. शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की CM रहीं हैं. मौजूदा वक्त में दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी राजनीति की शुरुआत कन्नौज लोकसभा सीट से ही की थी. 2000 के लोकसभा उपचुनाव में किस्मत आजमाई और उसके बाद वो लगातार तीन बार सांसद बने.

मुलायम सिंह यादव (कन्नौज से सांसद : 1999 से 2000)

मुख्यमंत्री का कार्यकाल

शीला दीक्षित (कन्नौज से सांसद : 1984 से 1989)

मुख्यमंत्री का कार्यकाल

अखिलेश यादव ( कन्नौज के सांसद 2000-2012 तक)

Exit mobile version