डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले में मिली क्लीनचिट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले में उन्हें क्लीनचिट मिल गई है. 2016 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका की बात सामने आ रही थी.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले में दो साल से जांच चल रही थी. अटॉर्नी जनरल विलियम बार के मुताबिक विशेष अभियोजनक रॉबर्ट म्युलर को इसका बात का कोई सबूत नहीं मिला कि 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत में रूस की कोई भूमिका थी. विलियम बार ने अमेरिकी संसद को भी इस बारे में सूचित किया है. इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा,
‘यह शर्म की बात है कि देश को इस सबसे गुजरना पड़ा.’
अमेरिकी संसद को सौंपे गए रिपोर्ट के सार में इस सवाल पर कोई निष्कर्ष नहीं दिया गया है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने न्यायिक प्रक्रिया में अवैध तरीके से बाधा पहुंचाने की कोशिश की थी. अटॉर्नी जनरल विलियम बार के मुताबिक यह निष्कर्ष उनका अपना है कि डोनाल्ड ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए ‘पर्याप्त सबूत नहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप के वक़ील रुडी जूलियानी ने इस रिपोर्ट को सोच से बेहतर बताया है. वही व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा है कि रिपोर्ट ने राष्ट्रपति को पूरी तरह से दोषमुक्त किया है.