राहुल की ‘चौकीदार चोर है’ की काट में पीएम मोदी ने शुरु की ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम
पीएम मोदी ने चुनावी कैंपन की शुरुआत एक वीडियो के जरिए की है. इस वीडियों के जरिए उन्होंने ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की शुरुआत की है. राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं और लगातार ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवा रहे हैं. पीएम मोदी का ये वीडियो उसकी काट के तौर पर देखा जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज एक वीडियो से किया है. शनिवार (16 मार्च, 2019) को उन्हंने ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट की, जिसके साथ लिखा गया कि देश का ‘चौकीदार’ लोगों की सेवा में लगा हुआ है. वह अकेला नहीं है. जो भी देश में राष्ट्रीय समस्याओं से लड़ रहा है, वह भी चौकीदार है. आज हर देशवासी कह रहा है कि वह भी चौकीदार है.
#MainBhiChowkidar के साथ पीए मोदी ने लिखा है,
“आपका चौकीदार चौकन्ना होकर खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। पर मैं इस काम में अकेला नहीं हूं। हर व्यक्ति, जो भ्रष्टाचार, गंदगी और अन्य सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। भारत के विकास के लिए मेहनत करने वाला इंसान चौकीदार है। आज, हर भारतीय यह कह रहा है- मैं भी चौकीदार हूं।”