गठबंधन के बिना भी आम आदमी पार्टी दे सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन !
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भले ही गठबंधन न हुआ हो लेकिन संभावना खत्म नहीं हुई हैं. अब खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस का बिना गठबंधन के भी साथ देने का मन बना रही है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया है. दोनों पार्टियों सभी सातों सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं. यानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आप को मुकाबला होगा. दिल्ली में आप को सपा और बसपा का समर्थन मिलने की भी उम्मीद है. और खबर ये है कि आप के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया,
‘हमने अभी तक निर्णय नहीं लिया है कि यूपी में कितने सीटें पर चुनाव लड़ेंगे। सिर्फ सहारनपुर सीट के उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय लिया गया है। उन सीटों पर जहां सपा-बसपा गठबंधन की तुलना में भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं, AAP कांग्रेस का समर्थन करेगी।’
खबर ये है कि आप कांग्रेस को उन सीटों पर समर्थन देने का मन बना रही है जहां पर कांग्रेस का उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार को हरा सकता है. आम आदमी पार्टी यूपी में भी अपने प्रत्याशी उतारने के मूड में है. पश्चिमी यूपी में आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है.