पाकिस्तान की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर समेत 44 आतंकी हिरासत में

0

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के ऊपर बढ़ते दवाब के बाद पाकिस्तान ने बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर बड़ी कार्रवाई की है. जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अज़हर के भाई समेत करीब 44 आतंकी नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक 44 आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में मसूद अज़हर का भाई मुफ़्ती अब्दुर रऊफ़ और उसका रिश्तेदार हम्माद अज़हर भी शामिल है. बताया गया है कि इन आतंकियों को जांच के लिए एतिहात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. जैश-ए-मोहम्मद के बारे में आपको बता दें कि ये वही आतंकी संगठन है जिसने पुलवाना हमले की जिम्मेदारी ली थी.  

पुलवामा में इस आतंकी संगठन ने फिदायीन हमला करके 40 से ज्यादा जवानों को मार दिया था. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को जो डोजीयर सौंपा था उसमें कई आतंकियों के नाम थे. बताया जा रहा है कि जो आतंकी हिरासत में लिए गए हैं उनमें वो आतंकी भी शामिल हैं जिनके नाम भारत ने पाकिस्तान को दिए थे. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय में सचिव आज़म सुलेमान ने कहा है,

“हां, इनमें से कई लोगों के नाम भारत की तरफ़ से दिए ब्यौरे में शामिल हैं. अगर उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

मौलाना मसूद अजहर भारत विरोधी गतिविधियों में काफी सक्रिय रहा है और उसका संगठन पाकिस्तान में साल 2002 से ही प्रतिबंधित है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद ये उम्मीद की जाने चाहिए कि वो आतंकवादियों पर अब कार्रवाई करेगा. जानकार कहते हैं कि पाकिस्तान के पास इन आतंकियों और आतंकी संगठनों से निपटने के लिए कोई ठोक प्लान नहीं है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *