ओसामा-बिन-लादेन के बेटे हमजा का पता बताने वाले को अमेरिका देगा 10 लाख डॉलर
आतंकवादी संगठन अल कायदा और अमेरिका के बीच लंबे वक्त से जंग चल रही है. अमेरिका ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन-लादेन को पकड़कर मार दिया था लेकिन अब लादेन का बेटा हमजा अलकायदा में सक्रिय हो गया है. हमजा काफी सक्रिय है और अल कायदा को आगे बढ़ा रहा है.
अमेरिका हमजा की वजह से चिंतित है लिहाजा अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन-लादेन की सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा बिन-लादेन को आतंकवाद के उभरते हुए चेहरे के रूप में देखता है.
‘जिहाद के युवराज’ के नाम से जाने जाने वाले हमजा के ठिकाने का कोई अता-पता नहीं है. लंबे वक्त से उसकी तलाश की जा रही है. उसके बारे में कई तरह जानकारियों मिल रही हैं और पता चल रहा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान या सीरिया में रह रहा है कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि हमजा बिन-लादेन ईरान में नजरबंद है.
PTI के मुताबिक अल-कायदा का हवाला देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,
‘हमजा बिन-लादेन अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन का बेटा है और वह अल-कायदा से जुड़े संगठनों में नेता के रूप में उभर रहा है.’
हमजा बिन-लादेन की उम्र अभी 30 साल है और वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए काम कर रहा है. अमेरिका ये बात जानता है और वो हर कीमत पर हमजा को खत्म करना चहाता है.