अभिनंदन की वतन वापसी पर किसने क्या कहा ?
आखिर वो पल आ ही गया जिसका लोग पिछले कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, अभिनंदन की वतन वापसी हुई और पूरा देश उन्हें सलाम करते नहीं थक रहा, ऐसे में ट्विटर पर भी कई नेताओं ने और लोगों ने उनकी वतन वापसी पर ट्वीट किए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखते हैं
घर में आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन!
राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है।
हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं।
वन्दे मातरम!
वहीं राहुल गांधी लिखते हैं
विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया। आपका स्वागत है और बहुत सारा प्यार।
अखिलेश यादव ने भी अभिनंदन की वीरता को सलाम किया
वहीं क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सचिन तेंदुलकर लिखते हैं
एक HERO शब्द सिर्फ चार अक्षरों से कहीं अधिक है। अपने साहस, निस्वार्थ और दृढ़ता के माध्यम से, हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है।