Xiaomi Redmi Note 7: MI का नया फोन लांच, जानें इसकी खूबियां
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का एक और नया फोन बाजार में लांच हो गया है. शाओमी रेडमी नोट 7 के बाजार में आने से इसके यूजर्स खासे उत्साहित हैं. इस फोन का लोगों का काफी इंतजार था. इस बार शाओमी ने इस फोन में काफी कुछ तब्दीलियां की हैं.
Xiaomi Redmi Note 7 में सबसे हाईलाइटेड फीचर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. रेडमी अब शाओमी से अलग होकर उसका सब-ब्रैंड बन गया है और आपको बता दें कि ये रेडमी सब-ब्रैंड की पहली लॉन्चिंग है. इसकी लांचिग चीन में की गई है और ये 2018 में लांच हुए Xiaomi Redmi Note 6 Pro का अपग्रेड वर्जन है.
Xiaomi Redmi Note 7 की खास बातें:
- 6.3 इंच का फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले है
- डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है
- फोन के बैक में ग्लास डिजाइन है, वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है
- 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है
- रेडमी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है
- f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है
- सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा
- रेडमी नोट 7 में क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है
- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 10,400 रुपये है
- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 12,400 रुपये है
- 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 14,500 रुपये है