ब्रेक्जिट: लेबर पार्टी को लगा तगड़ा झटका
लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के रूख की वजह से ब्रिटेन की इस विपक्षी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. लेबर पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के सात सांसदों ने जेरेमी के रुख की वजह से इस्तीफा दे दिया है.
इन सांसदों ने ब्रेक्जिट और यहूदियों सहित दूसरे कई मुद्दों पर अपने नेता जेरेमी कॉर्बिन के रुख से नाखुशी जाहिर की है. PTI की खबर के मुताबिक सांसद सी उमुन्ना, लुसियाना बर्जर, क्रिस लेस्ली, एंजिला स्मिथ, माइक गेप्स, गाविन शुकर और एन कॉफे ने इस्तीफा दिया है. सोमवार को इन सांसदों ने कहा
‘आज सुबह हम सभी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब हम संसद के भीतर एक अलग स्वतंत्र समूह के तौर पर बैठेंगे.’
एक यहूदी सांसद लुसियाना बर्जर ने भी कहा है कि उनके लिए ये मुश्किल वक्त है लेकिन कोई दूसरा रास्ता है नहीं. लेबर पार्टी के लिए ये झटका इसलिए भी है क्योंकि ये इस पार्टी में अब तक की सबसे बड़ी टूट है. इससे पहले 1981 में 4 वरिष्ठ सदस्यों ने पार्टी छोड़कर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) का गठन किया था. और अब एक साथ 7 सांसदों ने पार्टी छोड़ दिया है.