लोकसभा चुनाव: PM मोदी की रणनीति का खुलासा, BJP सांसदों की उड़ी नींद!
बीजेपी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगी है. हर एक पहलू पर नजर रखी जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने खास योजना बनाई है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही कहा था कि वो अपने अपने क्षेत्रों में ध्यान दें. अब जब कार्यकाल खत्म हो रहा है तो उन्होंने सभी सांसदों से उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा है.
देश के सभी सांसदों से रिपोर्ट मांगी गई है कि पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं और केंद्र सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं को लागू करने की पहल की है. पीएम मोदी सांसदों से मिली रिपोर्ट के आधार पर ही अपनी चुनावी रणनीति पर काम करेंगे. रिपोर्ट को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन का आधार भी माना जाएगा. यहां एक बात और भी आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सभी सांसदों को सिर्फ 10 दिन का वक्त दिया है कि वो दस दिनों के भीतर ही रिपोर्ट सौंपे.
बीजेपी ने सभी सांसदों से पांच पांच प्रतियां मांगी हैं और पीएमओ से सभी को फोन करके कहा है कि वो अपने कामकाज की विस्तृत रिपोर्ट दें. बीजेपी के लिए मुश्किल ये है कि हर सीट से तीन से चार उम्मीदवार मैदान में हैं लिहाजा पार्टी कई सांसदों के टिकट काट सकती है. पीएम मोदी ये देखेंगे कि आखिर किस सांसद ने कितना काम किया और पार्टी की तरफ से सांसदों को यूथ पार्लियामेंट, यूथ टूर्नामेंट और कमल कप प्रतियोगिताएं करने के भी लक्ष्य दिए गए थे.