Pulwama Terror Attack: J&K के राज्यपाल से नाराज BJP आलाकमान, पार्टी नेताओं से कहा बातें कम करें शहीदों के परिवारों से मिलें

0

Pulwama Terror Attack: पुलवामा के अवंतिपुरा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान का सबक सिखाने की बात हो रही है. तमाम बीजेपी नेताओं समर्थकों ने कहा है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. कई ऐसी प्रतिक्रिया भी आई हैं जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ देनी चाहिए. इस बात बीजेपी ने सभी नेताओं को हिदायत दी है.

Pulwama Terror Attack: BJP सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि आलाकमान से सख्त निर्देश दिए हैं कि बीजेपी के नेता आतंकी हमले के बाद बाद ‘युद्ध उन्माद’ भड़काने का काम न करें. नेताओं से ये भी कहा गया है कि कोई भी नेता राजनीतिक बयानबाजी न करे. बीजेपी प्रवक्ताओं को भी सख्त हिदायत दी गई है कि पुलवामा आतंकी हमले पर बोलते हुए किसी भी राजनीतिक बयान से बचें. और सतर्कता बरतें.

बीजेपी ने अपने सभी नेताओं से ये भी कहा है कि कोई भी नेता युद्ध की बात कतई नहीं करेगा. ये बात शुक्रवार को सुरक्षा मामलों को कैबिनेट कमेटी यानी (CCS) की बैठक के बाद कही गई है. बैठक खत्म होने के बाद डिफैंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बीजेपी मुख्यालय जाकर प्रवक्ताओं को ये निर्देश दिया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीजेपी एतिहात बरत रही है क्योंकि पूरे देश में उबाल है और देश बदला चाहता है.

बीजेपी ने अपने नेताओं से ये भी कहा है कि वो अपने अपने इलाकों में शहीदों के दाह संस्कार में शामिल हों और बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों से भी कहा गया है कि वो शहीदों की शवयात्रा में शामिल हों. बीजेपी चाहती है कि लोगों को ये लगना चाहिए कि पार्टी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है. पार्टी जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के उस बयान से भी नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये हमला खुफिया एजेंसियों की चूक है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *