पॉलिटिक्स में आने के बाद जब पहली बार पत्रकारों से मिलीं प्रियंका

0

पॉलिटिक्स में आने के बाद प्रियंका की हर बात के माएने निकाले जाने लगे हैं. वैसे तो वो राजनीति में पहले सक्रिय थीं लेकिन अब कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी के तौर पर वो काम कर रही हैं. लिहाजा वो जो भी कहेंगी उसके मतलब निकाले जाएंगे.

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ़्तर पहुंचे जहां मनी लॉन्डरिंग के मामले में उनसे पूछताछ होनी थी. प्रियंका गांधी भी उनके साथ ईडी के दफ्तर पर गईं थीं. यहां पर महासचिव बनने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा,

 ”मैं बहुत ख़ुश हूं कि राहुल जी ने मुझे ये ज़िम्मेदारी दी है.” अपने पति को ईडी से समन पर प्रियंका ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि क्या हो रहा है.”

प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली के जामनगर हाउस में ईडी के दफ़्तर पहुंचे थे. आपको बता दें कि मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रियंका के पति रावर्ट वाड्रा ने अग्रिम ज़मानत ले रखी है.

क्या है मामला ?

वॉड्रा के खिलाफ लंदन में कथित रूप से घर ख़रीदने का मामला है. ईडी ने कोर्ट में कहा है कि वाड्रा से जुड़ी कई संपत्तियां लंदन में हैं. लंदन में उनके दो घर के साथ 6 फ्लैट्स हैं. पिछले साल दिसंबर में  ईडी ने वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट्स हॉस्पिटैलिटी एलएलपी में छापेमारी की थी. वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से भी ईडी में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश है.

प्रियंका लगातार कहती आई हैं कि उनके पति के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं वो राजनीति से प्रेरित हैं और ईडी बीजेपी दफ्तर के इशारों पर काम कर रहा है. प्रियंका गांधी अब जब औपचारिक तौर पर राजनीति में आ गईं हैं तो उन्हें इस तरह के सवालों के लिए तैयार रहना होगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *