‘राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उनके पुतले पर गोलियां चलाई गईं’

0

ख़बर अलीगढ़ से 30 जनवरी को जब राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पूरे देश में मनाई जा रही थी तब अलीगढ़ में उनके पुतले को गोलियां मारी जा रही थीं. इतना ही नहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने भगवान कृष्ण से तोलते हुए ‘महात्मा नाथूराम गोडसे ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए.

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोलियां भी मारी हैं. इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के दृश्य को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाकर हत्या का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं.

आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में बिड़ला हाउस के परिसर में महात्मा गांधी की हत्या की गई थी. लेकिन राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने शौर्य दिवस मनाया. वायरल वीडियो में संगठन की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय गांधी जी के पुतले को गोली मारते हुए नज़र आ रही हैं. वो नकली बंदूक का इस्तेमाल कर रही हैं. और नाथूराम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मिठाईयां बांटी जा रही हैं.

अभी तक इस मामले पर कोई प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि शगुन पांडेय पहले भी गांधी जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुकी हैं और गोडसे का महिलामंडन कर चुकी हैं. सवाल ये है कि राष्ट्रपिता का अपमान करने वाले को राष्ट्रदोह नहीं कहा जाना चाहिए.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *