‘वेलेंटाइन डे’ बना ‘बहन डे’
14 फरवरी प्रेमियों के लिए खास तारीख होती है. प्रेम के इजहार के इस दिन के दुश्मन भी कम नहीं है. आप देखते ही होंगे कि बजरंग दल जैसे संगठन प्रेमियों को पीटते भी हैं और खदेड़ते हैं. अब तो हद ही हो गई है. वेलेंटाइन डे को अब बहन डे बना दिया गया है.
पाकिस्तान के फैसलाबाद में कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को नया प्रयोग करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय अब वेलेंटाइन डे के बजाय ‘बहन दिवस’ मनाएगा. पाकिस्तान के अख़बार डॉन के हवाले से आई ख़बर के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) ज़फ़र इक़बाल रंधावा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान यह फ़ैसला किया गया.
‘कई मुसलमानों को लगता है कि वेलेंटाइन डे जैसी पश्चिमी परंपराएं इस्लामिक संस्कृति के लिए चुनौती हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि इस तरह की चुनौतियों को भी अवसर में तब्दील किया जा सकता है. इसीलिए यह पहल (बहन दिवस मनाने की) शुरू की है. हालांकि मुझे नहीं पता कि यह विचार कितना लोकप्रिय होगा. मगर यह इस्लामिक परंपराओं के अनुकूल तो है. इससे हम अपनी बहनों के प्रति संवेदना भी प्रकट कर सकेंगे.’
विश्वविद्यालय ने एक प्रयोग किया है. लेकिन इसका असर क्या होगा और छात्र इसको कैसे स्वीकार करते हैं ये देखना अहम होगा. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को ‘बहन दिवस’ पर छात्र विश्वविद्यालय की छात्राओं को बुरक़ा-नक़ाब उपहार में देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे. कहा ये भी जा रहा है कि छात्र प्रेम दिवस को बहन दिवस बनाने से परेशान हैं.