‘BJP लोकसभा चुनाव में 179 सीटें जीतेगी’
बीजेपी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी इसका आंकलन लोग अपने अपने हिसाब से कर रहे हैं. ये बाद दीगर है कि मोदी-शाह ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये कहा 2019 में 2014 से भी बड़ी जीत होगी. लेकिन अमेरिका के शोध संस्थान ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन ने एक नया आंकड़ा दिया है.
शोध संस्थान के शोध के हिसाब से लोकसभा चुनावों का आंकलन अगर विधानसभा चुनावों से किया जाए तो बीजेपी 2019 में 179 सीटें मिलने वाली हैं. संस्थान ने ये आंकड़ा निकाने के लिए जो फॉर्मूला लगाया है वो भी आपको बता देते हैं.
हर राज्य में पार्टी को मिली विधानसभा सीटों के अनुपात में उसे मिलने वाली लोकसभा सीटों की गणना की गई. बीजेपी को मिली विधानसभा सीटों की संख्या में कुल विधानसभा सीटों से भाग दिया गया और फिर इस संख्या से उस राज्य की कुल लोकसभा सीटों का गुणा कर दिया गया.
इस फॉर्मूले से पता चला है कि बीजेपी 179 सीटें जीती है. इस तरह से हर राज्य में किसी पार्टी को मिली सीटों को जोड़ने से उसे पूरे देश में मिलने वाली सीटों का अंदाजा लगाया जाता है. शोध संस्थान का कहना है कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में 103 सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी के सहयोगी दलों को 7 सीटों का नुकसान हो सकता है. एनडीए को 207 सीटें मिल सकती हैं यानी एनडीए को बहुमत नहीं मिलेगा और वो 65 सीटें पीछे ही सिमट जाएगी.
वहीं अगर कांग्रेस के आंकड़े देखें तो 2014 के मुकाबले कांग्रेस को 107 सीटें जीत सकती है. यूपीए को 163 मिल सकती हैं. जो एनडीए से 44 सीट कम जरूर हैं लेकिन 2014 के मुकाबले बेहतर हैं. इन आंकड़ों में 173 सीटें टीएमसी, एआईएडीएमके, बीजेडी, टीडीपी और टीआरएस जैसे दलों को मिलेंगी.हालांकि इस आंकड़ो को सही नहीं माना जा सकता. क्योंकि भारतीय लोकतंत्र काफी पेचीदा है. ये ब्रुकिंग्स के आंकड़े हैं और ये फॉर्मूला जरूरी नहीं भारत में फिट बैठे.