हमारे बारे में

सरकार की नीयत ही नीतियों का स्वरूप तय करती है और नीतियां ही तय करती हैं कि कोई देश कितना आगे जाएगा. नीतियां ही देश के विकास और जनता के विश्वास को बनाती हैं. ऐसे समय में जब राज और नीति में बदलाव हुआ है तब ये समझना बहुत जरूरी है कि राजनीति दरअसल है क्या ? दरअसल राज-नीति हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है जो भारत का नागरिक है. राजनीति.ONLINE की कोशिश है कि हम सिर्फ पत्रकार और पाठकों को महत्व दें. पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर फैसले लें. भारत जैसे विश्व के सबसेबड़े लोकतंत्र में मीडिया का महत्व किसी से छिपा नहीं है. लेकिन मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता है उसकी विश्वसनीयता खतरे में है.

दिसंबर, 2018 में ‘राजनीति.ONLINE’ के अस्तित्व में आने वजह स्पष्ट है. हम खबरों को साफगोई से पेश करने के पक्षधर हैं. हमारा कंटेंट रिसर्च किया हुआ, रिपोर्टिंग पर आधारित होगा. सोशल मीडिया या किसी अन्य संस्थान से साम्रिगी लेने पर उसका श्रेय देते हुए प्रस्तुत करेंगे। फेक न्यूज के दौर में सही खबर आप तक पहुंचाना चाहते हैं और सबसे बड़ी बात ये की राजनीति आपके साथ न हो इससे आपको बचाना चाहते हैं. जोपाठक पत्रकारिता बचाने और सियासत के सच तक पहुंचना चाहते हैं और साफगोई जिन्हें पसंद है वे हमारे लिए समाने आएं हमें प्रोत्साहित करें. हम जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा ये छोटा सा प्रयास है कि हम खबरों के स्वरूप को आपके माफिक बनाए. बस आपसे विनती ये है कि आपहमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें.

हमसे संपर्क करें

Email: [email protected]
Phone: +91-9643609681

You may have missed