किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका को दुलत्ती मार दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह को पुचकारने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन किम जोंग उन अपनी मनमर्जी करने से बाज नहीं आ रहा. खबर है कि उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किए गए मिसाइल प्रक्षेपणों के बाद किम जोंग उन की व्यक्तिगत निगरानी में उनके देश ने एक और ”नए हथियार” का परीक्षण किया.
उत्तर कोरिया एक के बाद एक परमाणु और नए तरीके की हथियारों का निर्माण कर रहा है. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को बंद करनवाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही. अब खबर है कि किम जोंग उन ने कुछ और नए हथियारों का परीक्षण किया है. देश के सरकारी मीडिया ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है जब हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि प्योंगयांग परमाणु निरस्त्रीकरण पर वार्ता बहाल करना चाहता है.
उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने शनिवार को किए गए प्रक्षेपण की जानकारी देते हुए यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया ने किस हथियार का परीक्षण किया. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में इसे ”परम्परागत हथियार विकसित करने के लिए किया गया परीक्षण बताया गया है. किम जोंग उन इससे पहले भी दो हफ्ते में चार बार मिसाइल प्रक्षेपण कर चुका है. उत्तर कोरिया ने ये प्रक्षेपण अमेरिका-दक्षिण कोरिया युद्ध अभ्यास के विरोध में किए हैं.
ये भी पढ़ें:
- जगजीत सिंह डल्लेवाल कौन हैं जिनके आमरण अनशन से डर रही है मोदी सरकार?
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
नए हथियारों के परीक्षण के बाद किम जोंग काफी खुश हुआ है. क्योंकि ये परीक्षण उसकी उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. उधर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हैमहंग के निकट शनिवार तड़के जिन प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया गया, वे छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. इन मिसाइलों ने करीब चार सौ किलोमीटर की दूरी तय की थी.