मुफ्त राशन के लिए हैं अपात्र तो जमा करा दें अपना राशन कार्ड, नहीं तो चुकानी होगी ये कीमत

0

कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों के लिए फ्री राशन योजना (free ration scheme) शुरू की थी। जिसके बाद से लगातार सरकार द्वारा मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है। लेकिन

Modi government का कहना है कि कई ऐसे भी राशन कार्ड धारक हैं, जो योग्‍य नहीं है और फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं। कुछ जनता ऐसी भी है जो योग्‍य हैं मगर राशन कार्ड नही है। जिस कारण से उन्हें मुफ्त राशन व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर अधिकारियों की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि ऐसे लोग अपना राशन कार्ड तुरंत सरेंडर कर दें। जल्द ही राशन कार्ड धारकों की योग्यता की जांच की जाएगी। जांच के बाद अगर योग्य न पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये लोग होंगे मुफ्त राशन के लिए अपात्र | ye log honge muft ration ke liye aapatra

डीएसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि

  1. जिन परिवारों के पास मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर होगा।
  2. 100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन होगी।
  3. एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष व नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष होगी।

उस परिवार या व्यक्ति को मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) के लिए अपात्र माना जायेगा।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर अपात्र होने के बाबजूद राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है। ऐसे लोगों का राशन कार्ड जांच के बाद हमेशा के लिए निरस्‍त कर दिया जाएगा। साथ ही परिवार पर उचित कार्रवाई होगी। वहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से उससे राशन की वसूली भी की जाएगी।

लोगों से अपील है की जो लोग अपात्र हैं। वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दे जिससे जरुरतमंदों का कार्ड बनाया जा सके। उन्हें भी मुफ्त राशन योजना का लाभ मिल सके।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *