असदुद्दीन ओवैसी का ‘मिशन यूपी’, क्या बढ़ाएगा अखिलेश की मुश्किलें?

0

असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को रिझाने में लुभाने में लगे हैं. ओवैसी की गुणा गणित सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है.

यूपी के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रिपल तलाक कानून को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साथा तो सपा, बसपा और भाजपा समेत सभी को कव्वाल पार्टी बताया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज बाराबंकी पहुंचे. यहां जनसभा को भी संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा क‍ि हम केवल 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारी नहीं कर रहे बल्कि हम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आएंगे. ओवैसी ने रैली के दौरान सपा के यादव ‘वोट बैंक’ का उदाहरण देते हुए मुसलमानों से AIMIM के पक्ष में एकजुट होने की अपील की. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मुसलमान क्यों नहीं बनता सीएम

ओवैसी ने सपा, बसपा और भाजपा समेत सभी पार्टियों को कव्वाल पार्टी कहते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब हिंदुओं में अलग-अलग जाति के लोग सभी पार्टियों को वोट कर सकते हैं तो उन्हें वोट कटवा नहीं कहा जाता फिर हमें वोट कटवा क्यों कहा जाता है. जब 11 फीसदी यादव अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बना सकते हैं, तो 19 फीसदी मुस्लिम किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि भारत तब मजबूत बनेगा जब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा. 

ओवैसी ने सीएम योगी पर भी बाबा कहते हुए तंज कसा और कहा कि बाबा ने यूपी में बहुत विकास किया. यूपी की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. बच्चे बुखार से मर रहे हैं लेकिन बाबा विकास कर रहे हैं. 6770 एनकाउंटर किए गए जिनमें 140 मारे गए. इनमें से 37 फीसदी मुसलमानों को गोली मार दी गई. ओवैसी ने कहा कि ठाकुर कहते हैं कि बाबा योगी हमारा नेता है. ओबीसी कहता है कि मोदी हमारे नेता हैं और कुर्मी भी कहते हैं कि अनुप्रिया हमारी नेता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *