Weather Update Today: अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

0

Weather Update Today: देर से आया मॉनसून अब पूरे देश में छा गया है, अगले 24 घंटे में देश के कुछ राज्यों में हल्की तो कुछ राज्यों में होगी भारी बारिश.

Weather Update Today: देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर देर से पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को आया और लंबे इंतजार के बाद अब मॉनसून आखिरकार पूरे देश में छा गया है. दिल्ली सहित कई राज्यों में मंगलवार को मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार की सुबह दिल्ली सहित कई राज्यों में मॉनसून की झमाझम बारिश हुई. आज सुबह से भी यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है कि अब मॉनसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, kya hai Weather Update

स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण गुजरात के तटीय कर्नाटक के कोंकण और गोवा के हिस्सों और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा के दक्षिणी तट, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश की तलहटी, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात के बाकी हिस्सों, केरल, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

पूरे देश में पहुंच गया है मॉनसून

मौसम विभाग ने बताया है कि, पिछले चार दिनों से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुरवाई हवाओं के चलने से बादलों का दायरा बढ़ गया और कई स्थानों पर बारिश हुई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ गया है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाकी स्थानों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के बाकी बचे हिस्सों तक अब पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *