जगजीत सिंह डल्लेवाल कौन हैं जिनके आमरण अनशन से डर रही है मोदी सरकार?

जगजीत सिंह डल्लेवाल भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान आंदोलन के एक प्रमुख नेता बनकर उभरे हैं.

जगजीत सिंह डल्लेवाल भारती किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) का नेतृत्व करते हैं. डल्लेवाल प्रोस्टेट कैंसर और डायबिटीज से पीड़ित है. वह समाजसेवी अन्ना हजारे के फॉलोअर माने जाते हैं. वह 23 फरवरी, 2018 को सुर्खियों में आए थे.

70 साल के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवबंर से आमरण अनशन पर हैं. आज उनके आमरण अनशन के 25 दिन हो जाएंगे. जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब के फरीदकोट के डल्लेवाल गांव के रहने वाले हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हैं. मौजूदा किसान आंदोलन 2.0 में वो दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

राजस्थान ने है जगजीत सिंह डल्लेवाल का रिश्ता

जगजीत सिंह डल्लेवाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजस्थान के जैसलमेर की है, उनका परिवार बाद में फरीदकोट में आकर बस गया था. 

जगजीत सिंह डल्लेवाल का जन्म फ़रीदकोट जिले के डल्लेवाल गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई फ़रीदकोट से की और फिर पंजाबी यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की. डल्लेवाल एक छात्र के रूप में सिख स्टूडेंट फेडरेशन की गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं.

“साल 2000 में जगजीत सिंह डल्लेवाल के बड़े भाई भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल गुट के ब्लॉक कोषाध्यक्ष बने. वह ज़्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, इसलिए सारा हिसाब-किताब जगजीत सिंह की मदद से करते थे. जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने भाई की मदद करते हुए खुद भी किसानों के संघर्ष में शामिल होने लगे.”

2001 में, भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के नेता अजमेर सिंह लक्खोवाल और पिशौरा सिंह सिद्धूपुर के बीच मतभेद हो गए. फिर यूनियन विभाजित हो गई. इस बीच, जगजीत सिंह डल्लेवाल सिद्धूपुर गुट के साथ चले गए और उन्हें फरीदकोट के सादिक ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया. फिर वे फ़रीदकोट के ज़िला अध्यक्ष बने और लगभग 15 वर्षों तक इस पद पर कार्य करते रहे. 

इस वक्त जगजीत सिंह डल्लेवाल भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान आंदोलन के एक प्रमुख नेता बनकर उभरे हैं.

उनके बेटे गुरपिंदर सिंह डल्लेवाल ने बताया कि उनके पिता पिछले चालीस साल से किसान आंदोलन से जुड़े हुए हैं. गुरपिंदर सिंह ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसान आंदोलन के लिए जो कुछ किया है वह पूरी दुनिया के सामने है और उनका संघर्ष जारी है.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई संघर्षों में अहम भूमिका निभाई है. करीब 17 एकड़ जमीन के मालिक डल्लेवाल किसान संघर्ष के दौरान कई बार जेल जा चुके हैं. इस साल 27 जनवरी को उनकी पत्नी का निधन हो गया.

Rajniti.Online पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए rajniti की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।

About Post Author