Site icon Rajniti.Online

एलन मस्क ने नीली चिड़िया को हटाया, ट्विटर का नया LOGO देखकर दिमाग भन्ना जाएगा!

Elon-Musk-Twitter

एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया की जगह ‘डॉगी’ को नया लोगो बनाया है. एलन मस्क ने इससे जुडी जानकारी में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमे एक कुत्ता के ड्राइविंग लाइसेंस पर नीली चिड़िया की फोटो लगी हुई है और कुत्ता ट्रैफिक पुलिस वाले को बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है.

गौरतलब है कि सोमवार रात से ट्विटर यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक डॉगी नजर आने लगा इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं.

अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के साथ ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ट्विटर पर काफी बदलाव कर रहे है. हाल-फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर चर्चा में था और अब लोगो बदले बदल दिया गया है.

ट्विटर के नए लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है. इस लोगो पर काफी लोगो के रिएक्शन भी सामने आ रहे है जिसमे कुछ लोग इसका मजाक उडा रहे है तो कुछ लोगो को लग रहा है कि उनका अकाउंट हेक होगया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version