उत्तराखंड न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं और देहरादून में कयासों के बाजार गर्म हो गए हैं. कहा जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने वाला है. इस दौरे में नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी.
उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे को लेकर उत्तराखंड सियासत में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में है और वह कई केंद्रीय नेताओं से राज्य हित के मुद्दे पर मुलाकात करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जब भी दिल्ली जाते हैं तो वह उत्तराखंड के लिए कोई ना कोई सौगात लेकर वापस आते हैं. हालांकि उन्होंने यूकेएसएसएससी और विधानसभा मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी मामले में लगातार जांच जारी है. विधानसभा भर्ती प्रक्रिया को लेकर जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा स्थिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड वापसी होने पर साफ होगी.
खबर ये है कि दिल्ली में सीएम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि जल्द होने वाले कैबिनेट विस्तार में किन चेहरों को मौका दिया जाना चाहिए. देहरादून में इस दौरे को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें