Site icon Rajniti.Online

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ेगी महंगी, यह अहम खबर पढ़ लीजिए

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना खतरे से खाली नहीं है. राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों से ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है.

सोशल मीडिया पर दोस्ती करने में मजा तो बहुत आता है लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है इसके कई उदाहरण हैं. ताजा घटना राजस्थान के सिरोही जिले की है जहां आबूरोड सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों से ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. दिल्ली में रहकर ठगी करने वाले इस हाईटेक गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फेसबुक पर फ्रेंडशिप करके फसाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी महंगे तोहफे भेजने के नाम पर ठगी किया करते थे. सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि आबूरोड शहर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने 24 अप्रैल को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी अली अयान नामक महिला से दोस्ती हुई, जिसने अपने आपको न्यूजीलैंड निवासी बताया था. दोनों में व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर बातें होती रहीं.

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने 16 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक ठगी करने वाले पहले विदेश से महंगे तोहफे भेजने का झांसा देता. इसके बाद खुद ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी के रूप में पेश कर तोहफे समेत पकड़ने और धन शोधन केस में जेल भेजने की धमकी देकर पैसे मांगते है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version