Site icon Rajniti.Online

पुरानी पेंशन स्कीम से जुड़ी बड़ी खबर, ये राज्य कर सकता है बहाल

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग जैसे-जैसे जोर पकड़ रही है राज्यों के ऊपर दबाव है कि वह इसको लेकर फैसला करें. इसी के चलते एक और राज्य में कर्मचारियों की मांग मानने के संकेत दिए हैं.

पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की मांग को लेकर गुजरात में हजारों सरकारी कर्मचारियों के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने सोमवार (19 सितंबर, 2022) को कहा कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने पर विचार कर रही है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर भगवंत मान के इस कदम की सराहना की। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी सरकार पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) को वापस लाने पर विचार कर रही है।

मैंने अपने मुख्य सचिव से इसके कार्यान्वयन की व्यवहार्यता और तौर-तरीकों का अध्ययन करने को कहा है। हम अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए इसे भगवंत सरकार का बड़ा फैसला बताया।

पुरानी पेंशन स्कीम बाल करने को लेकर 2013 से लाखों कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही. हालांकि राजस्थान छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में किस इस स्कीम को बहाल कर दिया गया है और अब इस फेहरिस्त में पंजाब का नाम भी जुड़ सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version