Site icon Rajniti.Online

Kedarnath Temple News: मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालु के जाने पर रोक, जानिए वजह

Kedarnath Temple News: उत्तराखंड में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी.

Kedarnath Temple News: केदारनाथ मंदिर समिति ने सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी. दो माह के मॉनसून सीजन के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी के बाद, अब फिर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ चारों धाम में उमड़ रही है.

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा, ‘हमने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है क्योंकि अंदर सीमित स्थान है, जबकि भीड़ बहुत ज्यादा है. जब तक रोक लगी है, तब तक श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए सभा मंडप तक ही जा पाएंगे.’

उन्होंने कहा कि मॉनसून अवधि से पहले भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के चलते ऐसी ही रोक लगाई गयी थी. इस प्रतिबंध को हटाने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. हालांकि, अजय ने कहा कि जब भीड़ कम हो जाएगी, इस रोक को हटा लिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version