खबर उत्तरकाशी से जहां वायरल हो रहे एक वीडियो में जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट से विधायक दुर्गेश्वर लाल एक बरसाती नाले को पार करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।
यह वीडियो उत्तरकाशी का है यहां एक उफनता हुआ बरसाती नाला है, जिसे एक बल्ली पर संतुलन साधकर पार करते हुए स्कूली बच्चे दिखाई दिए।
उत्तराखंड के उन बच्चों का वीडियो दिखाया था, जो जान का जोखिम लेकर बरसाती नाला पार करने पर मजबूर थे। भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल उसी नाले को पार करने में जूझते हुए नज़र आ रहे हैं। उत्तरकाशी में इन दिनों यह चर्चा आम है कि विधायक आम जनता की समस्याएं दूर करने के लिए काम नहीं कर रहे.
विधायक दुर्गेश्वर लाल भी इसी पर्वत क्षेत्र के फिताडी गांव के हैं। बताया जा रहा है कि विधायक भी जब गांव से लौटे तो उन्हें भी इस बरसाती नाले को पार करने में संघर्ष करना पड़ा।
उत्तरकाशी का यह वीडियो जिसने भी देखा वह सिस्टम से सवाल कर रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अब सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जब विधायक खुद संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों की दुविधा को बखूबी समझा जा सकता है।
सवाल इसलिए बड़ा है क्योंकि ये डबल इंजन कही जाने वाली भाजपा सरकार के विधायक हैं। जिनकी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार है और इलाके में सड़क मार्ग ध्वस्त हुए साथ दिन से ज़्यादा बीत चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें