Site icon Rajniti.Online

SSC Scam Bengal: हे भगवान! क्या है नोटों के इस पहाड़ के पीछे की कहानी ?

SSC Scam Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में छापेमारी की। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।

SSC Scam Bengal: उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है। नोट गिनने वाली मशीन की मदद ली गई। 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर भी छापा मारा गया। नोट बरामदगी की जो तस्वीरें सामने आईं उन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे। नोटो के पहाड़ जैसे करोड़ रुपये पड़े देख हर कोई दंग रह गया।

बैग में रुपये ठूंसठूंसकर भरे थे

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर 11 घंटे की छापेमारी के बाद दो बैग बरामद किए। इस बैग में रुपये ठूंसठूंसकर भरे थे। ईडी ने गिनने के लिए बैग से रुपये पलटे तो सारे 2000 और 5000 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं, इतना ही नहीं ये नोट एकदम नए और करारे थे। पहले राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री चटर्जी से पूछताछ की गई और उनके दक्षिण कोलकाता स्थित घर की तलाशी ली गई। वर्तमान शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी के परिसर की भी तलाशी ली गई।

कोलकाता हाई कोर्ट ने हाल ही में सीबीआई को ग्रुप सी और डी की भर्ती में घोटाले की जांच करने का निर्देश दिए जाने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। इसी जांच के तहत शुक्रवार को यह छापेमारी की गई। नोटों की बरामदगी के बाद ईडी ने बैंक के अधिकारियों को करेंसी नोटों की गिनती और सटीक राशि का निर्धारण करने के लिए बुलाया। ईडी ने कहा कि छापेमारी में कई अहम दस्तावेज, रेकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद हुआ है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version