Politics: UP में CM Yogi की नाक के नीचे खूब उगाही हो रही है, सबूत ये रहा

0

Politics in Uttar pradesh: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए और योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी को योगी सरकार ने हटा दिया है। जानिए क्यों?

योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी को योगी सरकार ने हटा दिया है। जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडे पर पैसों की उगाही का आरोप लगा है। ओएसडी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। जितिन प्रसाद योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री हैं। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में यह विभाग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के पास था।

पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए तबादलों में भारी अनियमिता

पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए तबादलों में भारी अनियमिता सामने आई थी और इसकी रिपोर्ट जांच के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजी गई थी, जिसके बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडे के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है। बता दें कि अनिल कुमार पांडे भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए थे। अनिल पांडे को केंद्र सरकार को वापस कर दिया गया है।

politics in PWD department

  • यूपी लोक निर्माण विभाग में तबादलों को लेकर बड़े पैमाने पर पैसों की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी और इसके बाद मामलों की जांच शुरू की गई थी।
  • जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले, फिर यह कार्रवाई की गई।
  • पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग में करीब 350 इंजीनियरों का तबादला हुआ था.
  • जिसमे 200 अधिशासी अभियंता शामिल थे और करीब 150 सहायक अभियंता शामिल थे।

तबादलों को लेकर यह शिकायत की गई थी कि कई अधिकारी और अभियंता एक ही स्थान पर 15-20 साल से जमे हैं, जबकि उनका तबादला नहीं किया गया। ऐसे लोगों की सूचि भी जांच टीम को उपलब्ध कराई गई थी। वहीं कई ऐसे लोगों का भी तबादला कर दिया गया था, जो इस दुनिया में ही नहीं हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *