Uttarakhand News: उत्तराखंड रोडवेज ने राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा बढ़ाए गए किराये की दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। शनिवार से नई दरों को लागू करते हुए बसों को रूट पर रवाना किया गया। हल्द्वानी (Haldwani) से प्रमुख मैदानी मार्गों पर 10 से 60 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है।
Uttarakhand News Today: roadways bus fare hike
देहरादून और हरिद्वार जाना यात्रियों को सबसे ज्यादा महंगा हो गया है तो वहीं नैनीताल (Nainital) जिले में हल्द्वानी टू रामनगर का सफर 20 रुपये महंगा हो गया है। हल्द्वानी डिपो की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि देहरादून जाने के लिए अब 440 के स्थान पर 500 रुपये किराया चुकाना होगा।
जबकि हरिद्वार के लिए 340 के स्थान पर 385 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा हल्द्वानी से रामनगर का किराया 100 रुपये हो गया है। वहीं, नैनीताल के लिए अब 85 रुपये किराया देना होगा। इधर, इन सबके उलट दिल्ली के लिए महज 10 रुपये किराये में इजाफा करते हुए 390 रुपये कर दिया गया है।
Uttarakhand news: हल्द्वानी से प्रमुख रूटों पर रोडवेज का किराया
रूट पहला अब कितना बढ़ा
रामनगर 80 100 20
नैनीताल 70 85 15
टनकपुर 140 180 40
देहरादून 440 500 60
फरीदाबाद 405 420 15
बरेली 130 145 15
हरिद्वार 340 385 45
दिल्ली 380 390 10
कानपुर 425 435 10
एसटीएस के सचिव सनत कुमार सिंह का कहना है कि राज्य में सार्वजनिक यात्री वाहन और माल भाड़ा वाहनों का किराया एसटीए तय करता है। उन्होंने कहा कि रोडवेज को केवल कर्मचारी कल्याण अधिभार के रूप में मूल किराया दर का 20 फीसदी अधिक लेने की छूट है। सभी को एसटीए से तय किराये के अनुसार ही दरें लागू करनी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें