Site icon Rajniti.Online

Indian Railways News: रेल से सफर करते हैं तो जान लीजिए ये बातें आपके बहुत काम आएंगी

Indian Railways New Facility: रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 02 ट्रेनों के कोचों में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी वृद्धि की है.

Indian Railways New Facility: अगर आप रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है. रेलवे अब आपको बेहतरीन सुविधाएं देने जा रहा है. इसके तहत आपका सफर और भी आरामदायक होगा. दरअसल, यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

रेलवे दे रहा है बेहतरीन सुविधा

बता दें, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बीकानेर-दादर-बीकानेर और श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा में अस्थायी कोच लगाने का फैसला किया है. इस सुविधा के आने से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के विशेष शहरों की यात्रा पहले की तुलना में अधिक आरामदायक और सुखद होगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.

indian railways इन ट्रेन में लगाएगा कोच

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा?

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 02 ट्रेनों के कोचों में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी वृद्धि की जा रही है. आइए जानते हैं कि यह सुविधा कब से प्रभावी होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version