Site icon Rajniti.Online

Motihari news: IIT JEE Mains Result जारी, मोतिहारी का बेटा बना Bihar टॉपर

Motihari news: IIT JEE Mains का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। इसमें पूर्वी चंपारण के छात्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Motihari news Today: पताही प्रखंड अंतर्गत बेलाही राम पंचायत के शिक्षक अजय कुमार के पुत्र आदित्य अजय ने 99.99 फिसदी अंक अर्जित कर बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है ।

बेलाही राम गांव के आदित्य अजय की उपलब्धि पर घर व गांव में खुशी की लहर है. बताया जाता है कि आदित्य ने JEE मेंस की तैयारी कोटा (राजस्थान) से की। कोरोना की वजह से 2020 में कोचिंग संस्थान बंद रहा।
हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। शुरू से पढ़ने में वह काफी तेज था। यही वजह से परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने में सफल रहा। आदित्य अजय ने दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है।

आदित्य ने स्कूली शिक्षा चकिया स्थिति एक निजी स्कूल से की है। 12 वीं पढ़ाई रामकृष्ण विद्यापीठ, देवघर से हुई। दसवीं में आदित्य को 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

आदित्य अजय बचपन से ही आईआईटी में पढ़ना चाह रहे थे और उनका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है. वह मुंबई में आईआईटी करना चाह रहे हैं और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं .

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version