Site icon Rajniti.Online

Uttrakhand weather: उत्तराखण्ड के लिए आने वाले 3- 4 दिन हो सकते हैं खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert

Uttrakhand weather: उत्तराखण्ड के कई क्षेत्रों में मानसून ने मूसलाधार बारिश की भरमार कर दी है, वही दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के आने वाले 3- 4 दिन खतरनाक बता दिए हैं। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है की उत्तराखण्ड के कुमाऊं में भारी से आती भारी बारिश होने की संभावना है इसी के चलते सरकार ने 3 दिन का ऑरेंज और 1 दिन का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। देहरादून , नैनीताल , बागेश्वर , जिलों में ताबड़तोड़ बारिश (Uttrakhand weather)होने की संभावनाएँ जताई जा रहीं हैं।

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश को आगाह कर दिया गया है की पांच, छेह व सात जुलाई को भारी बारिश (Uttrakhand weather)होने की संभावनाएँ हैं। इसी के चलते उत्तराखण्ड के कई शहर जैसे देहरादून, चम्पावत टिहरी , पौड़ी, व नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। सात जुलाई को पिथौरागढ़ , नैनीताल, बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने के चलते सड़क जाम, चट्टान टूटना, मध्यम भूस्खलन , सड़कों पर मलबा, नदी नालों में अति प्रवाह, कटाव होने, निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएँ होने की संभावना हैं।

मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने सभी प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है ,, की आने वाले 4- 5 दिन उत्तराखण्ड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं (Uttrakhand weather)। इसके चलते सभी प्रदेशवासी कम से कम घर से बाहर निकले, जरूरत का सभी समान ले कर घर में ही महफूज़ रहें।

उत्तराखण्ड में मानसून के चलते मूसलाधार बारिश(Uttrakhand weather) हो रही है, जिसकी वजह से वहाँ की 136 सड़कें बंद हो गई हैं। बंद सड़कों में से 10 राज्य मार्ग व 7 प्रमुख सड़कें हैं, जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में होता है। सरकार ने सड़कों को खुलवाने का काम शुरू कर दिया है ,, जिसके चलते प्रदेश में 226 जेसीबी मशीनें लगवा दी गईं हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version