उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे देश में उबाल है. यहां मंगलवार दोपहर क़रीब साढ़े तीन बजे एक शख़्स की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे मुसलमान थे.
उदयपुर हत्याकांड के बाद अशोक गहलोत सरकार कठघरे में है और पूरे देश भर से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लेकिन इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे की कहानी क्या है? महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने बताया, “घटना में शामिल दो व्यक्तियों को राजसमंद ज़िले के भीम इलाके से डिटेन कर लिया गया है.”समाचार एजेंसी पीटीआई ने राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के हवाले से बताया है कि दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था.
उदयपुर कलेक्टर तारा चंद मीणा और एसपी मनोज कुमार समेत दर्जन भर थाने की पुलिस मौक़े पर तैनात है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, हत्या के बाद उदयपुर के कुछ इलाकों में आगज़नी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. लेकिन इस हत्याकांड की एक थयोरी यह भी है कि कन्हैया लाल तेली ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और इसलिए उन की गला काटकर हत्या की गई. मीडिया के इस सवाल पर एसपी ने कहा, “यह सभी रिकॉर्ड देख रहे हैं. अभी हम मौक़े की स्थिति संभाल रहे हैं. सभी बात पर हम विचार कर कलेक्टर के साथ वार्ता कर रहे हैं.” एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम शख्स पोस्ट लिखने वाले की हत्या करने के लिए उकसा रहा है.
उदयपुर के धानमंडी थाना इलाक़े में कन्हैया लाल तेली एक दर्जी की दुकान चलाते थे. मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से लोग पहुंचे और उन्हें दुकान से बाहर ला कर तलवार से उनकी गर्दन काट दी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद से हिंदू संगठनों में रोष है और उन्होंने शहर के बाज़ार बंद करवा दिए हैं. अनिश्चितकालीन बंद का एलान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें