Site icon Rajniti.Online

Jenifer lopez के साथ बचपन में ऐसा क्या होता था जोआज भी उन्हें डरा देता है

Jenifer lopez की दुनिया दीवानी है। 52 साल की जेनिफर आज भी जब स्‍टेज पर आती हैं तो एनर्जी उम्र को मात देती है। साल 2020 के सुपर बाउल में उनकी परफॉर्मेंस के आगे शकीरा भी फीकी लग रही थीं।

Jenifer lopez को स्‍टेज पर धूम मचाते, म्‍यूजिक वीडियो में सबको दीवाना बनाते हुए तो हमने खूब देखा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से हम में से अध‍िकतर लोग अनजान हैं। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स पर जेन‍िफर लोपेज के ऊपर एक डॉक्‍यूमेंट्री रिलीज हुई है। इसका नाम ‘हाफटाइम’ है। 1 घंटे और 35 मिनट के इस शो में अमेरिकी सुपरस्‍टार की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं, जो उनके स्‍टारडम के पीछे की कहानी कहते हैं।

बचपन में Jenifer lopez को खूब पीटती थीं मां
जेनिफर लोपेज ने डॉक्‍यमेंट्री में मां के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर भी खुलसा किया है। मां लुपे रोड्रिगेज के बारे में बात करते हुए वह बताती हैं कि डांस से उनके प्‍यार के कारण मां के साथ रिश्‍ते खराब हुए। स्‍कूल के दिनों में पढ़ाई से उनका ध्‍यान हटा। वह कहती हैं, ‘मेरी मां ने साफ तौर पर कह दिया था कि यदि इस घर में रहना है तो पढ़ाई करो। एक रात मेरी उनसे गंदी लड़ाई हुई।’ जेनिफर आगे बताती हैं कि उनकी मां बहुत सख्‍त थीं। वह उन्‍हें खूब पीटती थीं।

जेनिफर लोपेज के साथ नस्‍लवादी बर्ताव
‘हाफटाइम’ में Jenifer lopez ने 2020 की उस घटना का जिक्र किया है, जिसमें उनके साथ नस्‍लवादी (Racism)और बेरुखा बर्ताव किया गया। डॉक्‍यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कैसे जिमी किमेल जैसे कमीडियन ने किस तरह जेनिफर का अपमान किया और कॉनन ओ’ब्रायन ने सिंगर के खर्चों पर नस्लवादी चुटकुला सुनाया। इसने ‘साउथ पार्क’ एपिसोड की भी याद दिला दी, जिसमें जेनिफर लोपेज जैसी बनी एक हाथ की कठपुतली को ‘टैको-फ्लेवर्ड किसेस’ सॉन्‍ग गाते हुए दिखाया गया था।

डॉक्‍यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया कि कॉमेडी में नाम पर कैसे पुरुषों ने जेनिफर लोपेज के बट और पॉप्‍युलर हरे रंग की वर्साचे ड्रेस का मजाक बनाया था। यह वही ड्रेस है, जिसे Jennifer Lopez ने Grammy Awards में पहना था। तब जेनिफर के मोटापे का भी मजाक बना था और उनकी उम्र का भी। डॉक्‍यूमेंट्री में जेनिफर कहती हैं, ‘यह बहुत मुश्‍क‍िल था। आपको लगने लगता है कि लोगों के लिए आप एक मजाक बन गए हैं। जैसे आप इंसान नहीं, एक पंच लाइन हैं।’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version