Money making tips:जानिए विश्व की कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में, जो सिर्फ इंटरनेट सफरिंग से कमवाती है लाखों रुपए

0

Money making tips:अगर आप ही एक्टिव इंटरनेट यूजर हैं तो आपने भी इस बात पर गौर किया होगा की जो चीजें आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं, वह कुछ ही देर बाद एडवरटाइजमेंट के रूप में आपकी स्क्रीन पर दिखने लगती हैं।

Money making tips: शोधकर्ताओं के एक अध्ययन में मालूम हुआ है की फेसबुक ,गूगल, इंस्टाग्राम ,यूट्यूब जैसे अन्य कंपनियां भी एडवरटाइजमेंट रेवेन्यू और विज्ञापन राजस्व के रूप में हर साल अरबों रुपए कमाती हैं। हमारी प्राइवेट सर्च का अचानक विज्ञापन कई बार हमे बेचैन कर देता है। कुछ लोगों ने तो यह तक अनुभव किया है की जो बातें वह आम मर्रा की जिंदगी में करते हैं, वह विज्ञापन के रूप में उनके मोबाइल पर आने लगती हैं। रिसर्चर्स की टीम इस पर गहरी रिसर्च कर रहे हैं। यूजर्स इनफॉर्मेशन से कमाई करना अब कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए यह कोई बड़ी बात नही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियां में कुछ ऐसे भी कंपनीज है जो आपको अपने डाटा पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ इनाम व पैसे कमाने का भी अवसर देती हैं।

‘सर्फ़’ कंपनी

कैनेडा की टेक कंपनी ‘सर्फ़’ अपने यूजर को ऐसे ही इंटरनेट सफर कर पैसे कमवाने Money making tips का दावा करती है। ‘सर्फ़’ कंपनी अभी सीमित तौर पर सिर्फ कैनेडा व अमेरिका में ही काम कर रही है। यह कंपनी गूगल से सीधा घोटाला करके डाटा रिटेल कंपनीज को डायरेक्ट बेच देती है। अपना डाटा सीमित रूप से शेयर करने पर यह कंपनी आपको प्वाइंट के रूप में गिफ्ट व डिस्काउटन वाउचर देती है जिसका इस्तेमाल आप बड़े-बड़े स्टार्स जैसे क्रॉक्स , फुट लॉकर, द बॉडी शॉप, डायसन में कर सकते हैं। सर्फ़ यूजर्स के पास एक प्लस पॉइंट ये भी है कि इन्हे कैसा डाटा किसी रूप से शेयर करना है इसका मालिकाना अधिकार इनके खुद के पास है। सर्फ़ ने अपनी ऐसे ही जानदार नीतियों के साथ कुछ ही सालों में अपने यूजर की संख्या दोगुनी कर ली है, हालांकि सर्फ़ ने आज तक ये नहीं बताया है कि उसकी कंपनी से प्रति यूजर लगभग कितनी कमाई होती है।

क्या है सर्फ़ यूजर का कहना

कैनेडा के यॉर्क यूनिवर्सिटी की छात्रा अमीना-अल-नूर सर्फ़ की पुरानी यूजर हैं। उनका
मानना यह है कि सर्फ़ का हिस्सा होने के बाद से वह अपने डाटा पर अपना अच्छा नियंत्रण बना सकती है,और साथ ही साथ पॉइंट्स के रूप में एक अच्छी कमाई भी कर लेती है।

अन्य कंपनियां

Money making tips:ऐसे ही कैनेडा की एक कंपनी वेवरली और अमेरिका की अबाइन कंपनी अपने यूजर्स को अपने डाटा पर नियंत्रण बनाए रखने का मौका देती है। इन कंपनीज का उद्देश्य यूजर्स की प्राइवेसी का सम्मान करना है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *