Site icon Rajniti.Online

Car mileage tricks: अगर आपको भी बचाना हो अपनी कार सर्विसिंग का खर्च, तो आज ही अपनाएं यह आसान सी ट्रिक्स

Car mileage tricks : लोन व ईएमआई के इस दौर में अब कार खरीदना एक आम सी बात हो गई है। इंसान अपनी सुविधा अनुसार अपने पसंद की कार को अपने गैराज में शामिल करता है।

Car mileage tricks

कार खरीदते समय ग्राहक की सबसे पहली कड़ी या तो माइलेज पर या फिर गाड़ी के रंग पर जाकर रुकती है, जिसमे माइलेज को लेकर वह कुछ ज्यादा ही उत्सुक होता है। लेकिन समय से साथ साथ कार अपना माइलेज कम करने लगती है। अगर आप भी अपनी पसंदीदा कार के माइलेज से परेशान है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए से कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिसे अपनाने के बाद आपका और आपकी कार का सुहाना सफर सालों के लिए बरकरार रहेगा।

नियमित सर्विसिंग –
अपनी कार की सर्विसिंग करवाने में कभी कंजूसी न करें। अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्र में अपनी कार को किसी लोकल सर्विस सेंटर में सर्विस करने डाल देते है, जिससे उनकी गाड़ी की हालत और ज्यादा बिगड़ जाती है। आपको हमेशा अपनी गाड़ी कंपनी के सर्विस सेंटर से ही सर्विस करवानी चाहिए, कंपनी इस काम को हमेशा जिम्मेदारी से पूरा करती है। कार सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल,चेन लुब्रिकेशन पर खास ध्यान दे।

भारी ट्रैफिक एरिया में बंद रखें इंजन –
सड़कों पर भीसड़ जाम के किस्से बढ़ते ही जा रहे है, जिस जगह आपको भारी ट्रैफिक या रेड लाइट दिखे उस जगह आपको फटाक से अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर लेना है, ऐसा कर के आप अपना इंधन भी बचा सकते है। बहुत से लोग ऐसे है जो ट्रैफिक लाइट व जाम में गाड़ी चालू छोड़ देते हैं, गाड़ी को घंटो के हिसाब से ऐसे चालू छोड़ने से उसके माइलेज पर बुरा असर पड़ता है।

एयर फिल्टर को रखें साफ-
आपकी गाड़ी के इंजन में हवा फिल्टर के जरिए गुजरती है, अगर आपका फिल्टर गंदा है तो इसे तुरंत साफ करवाए। फिल्टर के गंदे होने की वजह से इंजन को अच्छी व पर्याप्त हवा नही मिल पाएगी, जिसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ेगा।

अच्छे टायर्स का करे चयन-
कार के टायर्स का चयन अच्छी तरह से करें। सस्ते टायर्स अक्सर सड़क के गड्ढों में फस कर फट जाते हैं, व इनसे किसी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

कम से कम करे क्लच का इस्तेमाल –
गाड़ी चलाते वक्त अक्सर लोग क्लच का बेवजह इस्तेमाल करते हैं। क्लच के बेवजह इस्तेमाल से ज्यादा फ्यूल खर्चा होता है व क्लच प्लेट खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। आपको क्लच व गियर्स का इस्तेमाल जरूरत पढ़ने पर ही करना है

सामान्य स्पीड रखें –
कार का माइलेज बरकरार रखने के लिए आपको अपनी कार हमेशा सामान्य स्पीड में चलानी चाहिए। स्पीड मेंटेन करके चलने में एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जाता है। कार को नॉर्मल स्पीड में चलने से उसका माइलेज बेहतरीन बना रहता है।

बेहतरीन इंजन ऑयल का करे इस्तेमाल-
अपनी गाड़ी के इंजन ऑयल को चुनते समय पैसों पर नहीं क्वालिटी पर ध्यान दें। सस्ते इंजन ऑयल गाड़ी के माइलेज को नुकसान पहुंचाते है और साथ ही साथ हीट , सीज जैसे परेशानियां खड़ी कर देते है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version