Site icon Rajniti.Online

उत्तराखंड की खबरें: सीएम धामी ने की सराहनीय पहल, इन्हें मिलेगा फायदा

उत्तराखंड की खबरें: पहाड़ पर लगातार बदलाव की बात कर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उनके इस फैसले की लोग तारीफ कर रहे हैं.

उत्तराखंड की खबरें: उत्तराखंड के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है कि अब उत्तराखंड में सचिवालय या दूसरे सरकारी दफ्तरों में मिट्टी के कुल्लड़ में चाय दी जाएगी. सीएम धामी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के गिलास नहीं इस्तेमाल किए जाएंगे. सीएम पुष्कर धामी ने स्वयं इसकी शुरूआत की है। शुक्रवार को सचिवालय में कुम्हारी कला को पुनर्जीवित करने को लेकर आयोजित बैठक में सीएम धामी ने अफसरों को उत्तराखंड में कुम्हारी कला को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

सीएम के इस फैसले का कुम्हारों को होगा फायदा

जाहिर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का फायदा कुम्हारों को होगा. और उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा. सीएम ने कहा कि यह समृद्ध एवं प्राचीन हस्तकला है। राज्य में अनेक परिवार इस कला से जुड़े हैं। केंद्र सरकार की ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य कुम्हारी कला को पुनर्जीवित कर समाज के सबसे कमजोर वर्गों में से एक कुम्हार समुदाय को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर मुख्यधारा में वापस लाने का मकसद है।

उन्होंने कहा कि कुम्हारों को उन्नत किस्म के मिट्टी के उपकरण बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त मिट्टी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चिन्हित भूमि से कुम्हारों को मानकों के हिसाब से निःशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक तीन माह के भीतर कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए बैठक की जाएगी।

हस्तकला के लिए पोर्टल बनेगा

सीएम धामी ने कुम्हारी हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए एक पोर्टल बनाने के निर्देश दिए। इस कला को राज्य में बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के उचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुम्हार हस्तकला इकोलॉजी के लिए भी अच्छा है। कुम्हार हस्तकला को सीएम स्वरोजगार योजना में भी जोड़ा जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version